Thursday, 9 March 2017

Samudra SMS

समुद्र सभी के लिए एक ही है,
पर. कुछ उसमें से मोती ढूंढते है,
कुछ उसमें से मछली ढूंढते है,और,
कुछ सिर्फ अपने पैर गीले करते है,
ज़िदगी भी... समुद्र की भांति ही है,
यह सिर्फ हम पर ही निर्भर करता है,
कि, इस जीवन रुपी समुद्र से हम क्या
पाना चाहते है, और हमें क्या ढूंढ़ना है?

No comments:

Post a Comment